यह सुविधा पीएनबी को बना देगी सबसे बेहतरीन बैंक!

पंजाब नेशनल बैंकनई दिल्ली। अगर पंजाब नेशनल बैंक में आपका अकाउंट तो यह आपके लिए खुशखबरी है। पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए लॉकर विजिटिंग सुविधा को फ्री कर दिया है। पहले एक साल में 12 बार लॉकर चेक करने की मुफ्त सुविधा थी और इसके बाद जाने पर हर विजिट के 50 रुपये लगते थे।

अब पंजाब नेशनल बैंक ने पूरी तरह से इस सुविधा को अपने ग्राहकों के लिए फ्री कर दिया है। अब पीएनबी में लॉकर होल्डर बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के साल में कई बार जा सकते हैं। बैंक ने यह राहत 1 अगस्त 2016 से दी है।

यह भी पढ़ें : हैंडसेट में पानी होने का ऐसे लगाए पता…

पंजाब नेशनल बैंक यह सुविधा देने वाला एकलौता बैंक

इस बारे में बैंक अधिकारी ने कहा कि यह ग्राहकों के हित में लिया गया फैसला है। अधिकारी ने कहा कि यह कदम उठाने वाला पीएनबी पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है, जिसने अपने ग्राहकों के लिए लॉकर विजिटिंग सुविधा को फ्री कर दिया है।

यह भी पढ़ें : रेलवे की ‘मिल्क वैन’ राज्यों में पहुंचाएगी दूध

अभी तक सारे सभी बैंक मुफ्त विजिट संख्या समाप्त होने के बाद ग्राहकों से हर विजिट पर अतिरिक्त शुल्क लेते हैं। बैंक अधिकारी ने बताया कि इस फैसले का हमारे ग्राहकों ने स्वागत किया है और इसे बहुत सकारात्मक बताया है।

पीएनबी लॉकर ऑपरेशनल गाइडलाइंस के मुताबिक, साल में कम से कम एक बार ज्यादा जोखिम वाले लॉकर धारक को लॉकर खोलना अनिवार्य है, जबकि मध्यम जोखिम वाले धारक को तीन साल में एक बार लॉकर जरूर खोलने का नियम है।

पीएनबी ने कहा है कि भले ही लॉकर का किराया समय पर दिया जा रहा हो, लेकिन यदि ऊपर दिए गए समय के मुताबिक लॉकर का संचालन नहीं होता है तो बैंक उस लॉकर को तोड़ कर देखेगा।

LIVE TV