पंजाब की एक चूक और रेलवे बन गई विनर

Railway-Sports-Promotion-Board_5726e819906a8एजेंसी/ पेनल्टी शूटआउट के अंतर्गत रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने हॉकी पंजाब को 4-3 से हराकर धूल चटा दी है. और इसके साथ ही यह भी बता दे कि रेलवे ने छठी सीनियर मेंस नेशनल हॉकी चैंपियनशिप को भी अपने नाम कर लिया है. जानकारी में यह भी बता दे कि दोनों ही टीमों के बीच में यह अहम मुकाबला सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक माना जा रहा है.

बता दे कि यहाँ निर्धारित समय तक मैच को 2-2 गोल की बराबरी पर छुट्टे हुए देखा गया है. जानकारी में यह बात सामने आई है कि पहले क्वार्टर में किसी भी टीम के द्वारा किसी गोल को अंजाम नहीं दिया गया. लेकिन इसके बाद दूसरे क्वार्टर के दौरान पंजाब के लिए विक्रमजीत सिंह ने खाता खोला.

इसके बाद 37वें मिनिट में अमित रोहिदास की तरफ़ा से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला गया और स्कोर को फिर बराबरी पर ला दिया गया. फिर वरुण कुमार के द्वारा तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनिट में पंजाब को एक पेंलरय कॉर्नर के साथ आगे पहुंचा दिया गया. पहले 5 प्रयासों के दौरान दोनों टीमों को एक ही स्कोर 3-3 पर पहुँचते हुए देखा गया. लेकिन इसके बाद सडेन डेथ में रेलवे के द्वारा इस ख़िताब को अपने नाम कर लिया गया.

LIVE TV