पंचायत चुनाव में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए बनेंगी समितियां

उत्तर प्रदेश सरकार के पास में एक तरफ जहां पंचायत चुनाव को सकुसल कराने की जिम्मेदारी है। ऐसे में पंचायत चुनाव पर कोरोना का साया न पड़े इसके लिए सूबे की सरकार ने हर ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में निगरानी समिति बनाने का निर्देश जारी किया है। जिससे चुनाव के वक्त कोरोना पर निगरानी रखी जा सके।

बता दें कि इस समिति से गांव और शहर दोनों पर निगरानी रखी जाएगी। ग्रामीण इलाकों में इन समितियों में सरकारी अधिकारी, युवा, चौकीदार को जोड़ा जाएगा। वहीं, शहरी इलाकों में एनजीओ और सिविल डिफेंस को निगरानी समिति में शामिल किया जाएगा। इस समिति का काम कोरोना को फैलने से रोकने का होगा। निगरानी समिति दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों और कोरोना के लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों पर लगातार नजर रखेगी, ताकि यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को काबू किया जा सके।

LIVE TV