पंचायत चुनाव: पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल सरकार ने किए 125 डीएसपी के तबादले

उत्तर प्रदेश की सरकार ने आज यानी मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। बता दें कि यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वेसे प्रशासन में भी फेर बदल किए जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग के महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। इस दौरान 125 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। यदि बात करें आदेश की तो उसके मुताबिक जनपद बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, अलीगढ़, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गोंडा और हरदोई समेत कई जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती के जगह से दूसरी जगह कर दी गई है।

इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग होली से पूर्व पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया को पूरा करा तीन-चार मई तक मतगणना करा सकता है। आपको बता दें कि इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 4 चारणों में चुनाव कराया जाएगा। वहीं 40 दिनों तक मतदान के चलने की बात कही जा रही है। न ही सिर्फ पुलिस महकमे में बल्कि अधिसूचना जारी होने तक अभी कई और प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम दिया जा सकता है।

LIVE TV