न्याय के लिए दर दर भटक रही विवाहिता, ससुरालीजनों ने निकाला घर से बाहर

REPORT:-NAGENDRA TYAGI/AGRA

यह कैसी मजबूरी है, जब एक विवाहिता न्याय के लिए अपनों से ही लड़ने के लिए ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठ गई है। रात के अंधेरे में चिलचिलाती ठंड में एक विवाहिता न्याय के लिए ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी रही। मगर बेरहम ससुरालीजनों को जरा भी तरस नहीं आया।

मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी कोठी नंबर 28 अलकापुरी का है। मोती कटरा की रहने वाली श्रद्धा की शादी सन 2018 में सौरभ नीलम नाम के व्यक्ति से हुई थी। पॉश कॉलोनी में रहने वाला श्रद्धा का पति सौरभ भावना इंटरप्राइजेज के नाम से जूते की फर्म चलाता है।

धरने पर महिला

न्याय के लिए ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी पीड़िता श्रद्धा का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसका एक एबॉर्शन करा दिया और अब ससुरालीजन उसे नहीं रखना चाहते हैं। पति बार-बार दूसरी शादी की धमकी देता है। मगर विवाहिता उस ससुराल को कैसे छोड़ दें। सन 2018 में जिस विवाहिता ने अपने पति का दामन थामा था और यहां लाल जोड़ा पहन कर इन ससुरालीजनो को मां और बाप माना था।

विकास कार्य में आई गड़बड़ी को लेकर शिकायत, कार्रवाई के लिए ग्राम पंचायत की जांच शुरू

हैरत की बात यह है कि पीड़िता का आरोप है कि न्याय पाने के लिए जहां वह ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी तो वहीं 112 और इलाकाई पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई गई। मगर इलाकाई पुलिस पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं दिला पाई है। ऐसे में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस के दावे फेल साबित हो रहे हैं।

हालांकि जब तक मीडियाकर्मी विवाहिता के पास पहुंचे थे तब तक इलाकाई पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनवाई शुरू कर ली थी। पर अब देखना होगा कि क्या जगदीशपुरा पुलिस पीड़िता को न्याय दिला पाती है या फिर फेल हो जाती है

LIVE TV