नौसेना की महिलाकर्मियों को भी मिलेगा परमानेंट कमीशन

Indian-Navy-Female-Officer_5718b760d824aएजेंसी/ नई दिल्ली : बुधवार का दिन नौसेना की महिलाकर्मियों के लिए ख़ुशी का पैगाम लेकर आया. नौसेना ने घोषणा की कि सेवा में सात साल पूरे होने पर महिलाकर्मियों को परमानेंट कमीशन मिलेगा. उल्लेखनीय है कि देश के सशस्त्र बलों की तीन शाखाओं में से दो पहले ही महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने की घोषणा कर चुकी है.

नौसेना के बाद अब तीनों शाखाओं में महिलाओं को परमानेंट कमीशन मिल गया है. गत वर्ष वायु सेना ने महिलाओं को लडाकू भूमिका में शामिल करने की अनुमति दी थी. हालाँकि यह निर्णय 5 सालों के प्रायोगिक आधार पर लिया गया है.

नौसेन्य अधिकारियों की सेवा स्थाई कमीशन दिलाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वीकार कर इन्हें बड़ी राहत दे दी थी. हाई कोर्ट ने कहा था कि लैंगिक भेदभाव और सेवा भेदभाव को अनुमति नहीं दी जाएगी.

LIVE TV