नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 35 से ज्यादा युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों…

रिपोर्ट- जावेद

गाजियाबाद- गाजियाबाद के इंदिरापुरम में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 35 से ज्यादा बेरोजगार युवकों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे कम्पनी फरार हो गयी है।

स्थानीय पुलिस से पीड़ित युवको ने कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आशंका है जतायी जा रही है कि बड़े पैमाने पर ठगी की वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। और इस मामले में और भी पीड़ित अब सामने आ सकते हैं।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा के महालक्ष्मी स्क्वायर बिल्डिंग में स्काई लाइन इमिग्रेशन वर्क / वीजा / स्टडी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली कम्पनी का दफ्तर खोला गया था। और कम्पनी ने सोशल मीडिया के जरिये कुवैत में मोटी सैलरी पर नोकरी दिला ने का झांसा दिया गया था । 35 पीड़ित अब तक सामने आ चुके हैं।

जिनसे 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये से ज्यादा रकम ठगी गयी हैं। एक मोबाइल नम्बर सम्पर्क के लिए दिया था। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने किसी तरह पैसो की व्यवस्था कर नोकरी के लिए पैसे कम्पनी के दफ्तर में जमा कराये थे। कम्पनी के लोगो द्वारा पीड़ित लोगों को एयरपोर्ट पर कुवैत का वीजा और एयर टिकट देने का वादा फ्रॉड कम्पनी द्वारा किया गया था।

अचानक कम्पनी के नम्बर और व्हाट्सएप बन्द हो जाने पर पीड़ित लोग जब कम्पनी के दफ्तर पहुचे तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। कम्पनी दफ्तर को बंद कर लोगो से ठगी की वारदात को अंजाम दे फरार हो गयी है। और कम्पनी के दफ्तर पर ताला लटका हुआ था । अब पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से पूरे मामले में शिकायत दर्ज करायी हैं। मिली शिकायत के बाद अब पुलिस ठगी के इस मामले की जांच में जुटी है।

भाजपा की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल, जमकर नारेबाजी

आपको बता दे कि हाल में बेरोजगार को नोकरी का झांसा दे ठगी के मामले बढ़े हैं । साफ है कि बेरोजगार और जरूरतमन्द युवाओ से ठगी की बड़ी वारदात को यहां अंजाम दिया गया है। नोकरी की चाह में कम्पनी को पैसे दे चुके युवक ठगी का शिकार हो जाने पर बेहद परेशान है। अब पुलिस से गुहार पीड़ित लगा रहे हैं। लिखित शिकायत पीड़ित युवको द्वारा इंदिरापुरम थाने में दी गयी है।

LIVE TV