मिनटों में भरेगी जेब, घर बैठे खोज सकेंगे पैसों वाले एटीएम

नोट बैन की समस्यानई दिल्ली। नोट बैन की समस्या के चलते एक तरफ जहां लोग एटीएम और बैंक से नोट एक्सचेंज करने के लिए लाइन लगाकरखड़े हैं। वहीं, दूसरी तरफ दूर-दराज के शहर से नए शहर में आए लोगों को एटीएम खोजने की दिक्कत भी हो रही है। अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप अपने घर के आस-पास मौजूद एटीएम की जानकारी घर बैठे ही आसानी से हासिल कर सकते हैं।

यहाँ करें क्लिक : http://atmfinder.cms.com/atmfinder/

ऐसे भरें अपनी जेब

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने से नई विंडो खुलेगी। इस पर राज्य और शहर का जिक्र करना होगा। इसके बाद सबमिट पर‍ क्लिक करते ही आपको अपने आसपास के उन एटीएम की जानकारी मिल जाएगी, जिनमें नोट हैं। इन एटीएम तक जाकर आप भी अपनी जेब भर सकते हैं।

ये मदद भी कर रही सरकार

नोट बैन की समस्या को लेकर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि इससे निपटने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा उठाए गए जिन अहम कदमों का शक्तिकांत दास ने जिक्र किया है, उनमें से एक है माइक्रो एटीएम।

माइक्रो एटीएम देखने में बिलकुल उस स्वाइप मशीन की तरह लगता है, जिसका उपयोग करके आप दुकानों पर अपने कार्ड की मदद से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। हालांकि, इस मशीन का काम स्वाइप मशीन से कहीं अधिक होता है। यह माइक्रो एटीएम जीपीआरएस इनेबल्ड होता है। इसका उपयोग एटीएम मशीन की तरह ही किया जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम के पास जाना होता है, जबकि माइक्रो एटीएम खुद आपके पास आता है।

ऐसे करती है वर्क

माइक्रो एटीएम भी आम एटीएम की ही तरह काम करती है। इसमें पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड, एटीएम पिन नंबर की जरूरत होगी। ग्राहकों की मदद के लिए वहां एक बैंक मित्र भी होगा जो मशीन चलाने में मदद करेगा। इसके बाद जितने पैसे आप निकालते हैं वो आपके अकाउंट से कट जाता है।

हालांकि, माइक्रो एटीएम के मामले में पैसे मशीन से नहीं निकलते, बल्कि बैंक का जो प्रतिनिधि आपके पास उस मशीन को लेकर गया होता है, वहीं आपको पैसे देता है।

नोट बैन की समस्या से निपटने के लिए हुई रविवार रात की बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा-

  • नकदी की निकासी के लिए देशभर में माइक्रो एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी।
  • देशभर के 1.3 लाख डाकघरों के लिए नकदी की आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा। हमारा मुख्य ध्यान ग्रामीण क्षेत्र की बैंकिंग प्रणाली में सुधार लाने का है।
  • नए नोटों के अनुरुप विन्यासित किए गए एटीएम मशीनों में से 2 दिन के भीतर 2000 रुपए के नोट निकलने लगेंगे।
  • बैंकिंग कोरसपोंडेंट को भी अब एक दिन में एक ही बार नकदी बदलने की अनुमति होगी। बीते दिन इसको लेकर लोगों ने काफी विरोध किया था।
  • जनता को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है, आने वाले कुछ दिनों में हर बैंकिंग विकल्प में पर्याप्त नकदी उपलब्ध रहेगी।
  • 2.5 लाख तक की जमा राशि पर नहीं पूछा जाएगा कोई भी सवाल। छोटे व्यापारियों और घरेलू बचतों को नहीं छुआ जाएगा।
  • बैंकों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध। एटीएम के पुर्नगठन के लिए टॉस्क फोर्स बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
  • नए नोटों के अनुरुप विन्यासित किए गए एटीएम में से अब निकासी की लिमिट 2500 रुपए होगी।
  • सरकार का ध्यान उन सभी विकल्पों को एक्टिव करने की तरफ है जिससे जनता को नकदी वितरित की जा सके। बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है।
  • नए नोटों के अऩुरुप काम करने वाले एटीएम अगले कुछ दिनों में ही काम करने लगेंगे, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
LIVE TV