बैंक के बाहर से पुराने अमान्य नोटों से भरी बैग छीनी

गुरुग्राम। राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक बैंक के बाहर एक महिला से पुराने अमान्य नोटों से भरा बैग छीन लिया गया। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति महिला के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया।

नोटों से भरा बैग

बैग में 1.87 लाख रुपये मूल्य के 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट भरे हुए थे, जिसे महिला अपने बैंक खाते में जमा कराने आई थी।

गुरुग्राम की ही रहने वाली 45 वर्षीय निर्मला देवी ये पैसे अपने खाते में जमा करवाने के लिए गुरुवार की दोपहर गुरुग्राम के मुख्य बस अड्डे के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंचीं, लेकिन बैंक के बाहर से ही उनके हाथ से एक व्यक्ति नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गया।

सिविल लाइंस पुलिस थाने के प्रभारी बिजेंदर सिंह ने आईएएनएस को बताया, “बैंक के अंदर और बाहर भी काफी भीड़ थी, लेकिन महिला की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।”

उन्होंने बताया, “हमने वहां पुलिसकर्मी तैनात कर रखे हैं, लेकिन बैग छीने जाने के समय वे भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए थे। हमने जांच शुरू कर दी है।”

वारदात की जगह पुलिस थाने के काफी नजदीक है और गुरुग्राम के सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से एक है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी और कोई भी अपनी जगह नहीं छोड़ना चाहता था।”

LIVE TV