अब बैंक में जमा किए गए एक-एक पैसे की होगी जांच

नोटों की बारीकी से जांचनई दिल्ली| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा किए गए पुराने नोटों की बारीकी से जांच की जाएगी और कोई अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोटों की बारीकी से जांच

जेटली में बैंकों में बड़े पैमाने पर जमा हुए बड़ी रकम का हवाला देते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केवल बैंक में पैसा जमा कर देने का मतलब यह नहीं है कि इसका रंग काला से सफेद हो जाएगा।”

बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि नोटबंदी के बाद 6 दिसंबर तक लोग 11.55 लाख करोड़ रुपये बैंकों में जमा कर चुके हैं।

जेटली ने कहा, “कर देनदारी अभी भी बनी रहेगी और जमा रकम की बारीकी से जांच की जाएगी।”

वित्त मंत्री ने कहा कि कितना काला धन जमा हुआ है, यह तो देखने-परखने के बाद ही पता चल सकेगा।

उन्होंने कहा, “कितना काला धन जमा हुआ है। यह इस पर निर्भर करता है कि कितने की सफाई दे दी गई है और कितने की नहीं दी गई है।”

LIVE TV