बड़ा फैसला : नोटबंदी से राहत, मोदी सरकार ने खत्‍म किया ‘सर्विस टैक्‍स’   

नोटबंदीनई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद से सरकार पूरी तरह सतर्क है। हर दिन, देश में हो रही हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। यही वजह है कि दिन-प्रतिदिन नए नियमों को लागू किया जा रहा है। अब आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कुछ महत्‍वपूर्ण बातों का एलान कर दिया है।

उन्‍होंने कहा- 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के इस्तेमाल और रेलवे बुकिंग पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। यही नहीं ऐसे ही हर मुद्दे को ध्‍यान में रखते हुए कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिनसे नोटबंदी की कार्रवाई को मजबूती मिलेगी। मुद्दे पर शक्तिकांत दास ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसमें उनके द्वारा कही गयी महत्‍वपूर्ण बातें :-

  • 31 दिसबंर तक फोन द्वारा किए गए किसी भी ट्रांसेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
  • नए ऐप के बारे में बताया, जिसकी मदद से आसानी से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। ऐप का नाम ‘UPI’ बताया गया है।
  • दास ने बताया कि RuPay कार्ड के इस्तेमाल के स्विचिंग चार्ज को भी खत्म कर दिया गया है।
  • शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर अभी सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा पेटीएम जैसे ऐप के ई-वॉलेट में 20 हजार रुपए तक जमा किया जा सकेंगे। फिलहाल 10 रुपए जमा होते हैं।
  • 21 हजार करोड़ रुपए जिला सहकारी बैंकों को मिलेंगे।
  • शक्तिकांत दास ने किसानों के लिए राहत देने वाला ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जो किसानों के लिए मददगार होगा।
LIVE TV