वापसी से पहले लीक हुआ नोकिया का यह शानदार मॉडल

नोकिया की वापसीमोबाइल जगत से गायब हो चुका नोकिया बीते कुछ महीनों से बाजार में वापसी करने को तैयार है। नोकिया की वापसी के संबंध में इसके आने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन के फीचर्स, लुक्स और नाम को लेकर भी कई खबरें आती रही हैं।

नोकिया की वापसी

इन ख़बरों में नोकिया की वापसी को लेकर जो नाम अभी तक दिए जाते रहे हैं उनमें कभी इसकी वापसी नोकिया E1,C1 के रूप में की गयी तो कभी नोकिया A1 के नाम से।

पर ताजा ख़बरों के मुताबिक़ नोकिया के नये स्मार्टफोन की जो जानकारी लीक होने की बात कही जा रही है, उसका नाम नोकिया P1 है।

खबरों की मानें तो नोकिया P1 को बनाने में फोकस/शार्प कंपनी का हाथ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऐसा कहने की ख़ास वजह यह भी है कि नोकिया के इस स्मार्टफोन का मॉडल शार्प एक्योस P1 से बहुत ज्यादा मिलता है।

माइक्रोसॉफ्ट के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक़ नोकिया साल 2016 तक कोई भी स्मार्टफोन लांच नहीं कर सकती।

लेकिन बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने फोक्सकॉन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया जोकि फोकस/शार्प के मालिकान हैं।

फोक्सकॉन के इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक़ अब फोकस/शार्प नोकिया के नाम से स्मार्टफोन बनाने में भागीदार बनेगी।

शार्प एक्योस P1 के स्पेसिफिकेशन को देखते हुए नोकिया के इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 5.3 इंच की एफएचडी डिस्प्ले, 32 जीबी रोम और 3000mAh की बैटरी के साथ 22.6 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

डिजाइन और लुक्स के आधार पर यह स्मार्टफोन ब्लू और सैलेमन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

इन ख़बरों से तो यही आसार लगाये जा रहे हैं कि अब नोकिया का वह मशहूर नाम नये  स्मार्टफोन P1 के साथ बाजार में देखने को मिल ही जाएगा और एक बार फिर नोकिया के चाहने वाले उस ब्रांड को खुद के साथ महसूस कर पायेंगे।

LIVE TV