नोएडा में गहराया बिजली संकट, दम तोड़ते बिजली के उपकरण…

यूपी में आग बरसाती गर्मी, ऊपर से बिजली की बढ़ती डिमांड ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के बिजली कर्मचारियों और अफसरों के होश उड़ा दिए हैं। दम तोड़ते बिजली के उपकरण भी गर्मी और डिमांड को नहीं झेल पा रहे हैं ।

नतीजा नोएडावासियों को दिन और रात में कई-कई बार बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। बीते दो साल के मुकाबले नोएडा में बिजली की डिमांड भी डबल हो गई है।

4 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को लगातार बिजली देना मुश्किल होता जा रहा है। लोड बढ़ने और गर्मी के चलते हर तीन-चार घंटे बाद कटौती शुरू हो जाती है।

40 साल पुराना है नोएडा का बिजली सिस्टम

जानकारों की मानें तो 40 साल पहले नोएडा का बिजली सिस्टम खड़ा किया गया था, यह सिस्टम उस वक्त की नोएडा की आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।

बावजूद इसके सिस्टम को इस तरह से तैयार किया गया था कि बिजली की लाइनें 1500 मेगावाट लोड पर अच्छे से काम कर सकें। लेकिन वक्त बढ़ने के साथ नोएडा भी चारों दिशाओं में बढ़ता चला गया।

LIVE TV