NGT ने उत्तर प्रदेश सरकार और मथुरा प्राधिकरण से तलब की रिपोर्ट

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के संरक्षण को लेकर दिए गए 17 बिंदुओं वाले आदेश के अनुपालना की ताजा रिपोर्ट यूपी सरकार और मथुरा प्राधिकरण से तलब की है। ट्रिब्यूनल का यह आदेश कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद आया है।

Ngt Summons Compliance Report

कोर्ट कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मथुरा में आदेशों की अनुपालना को लेकर स्थानीय प्राधिकरण गंभीर हैं लेकिन समयबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया तो सारी कवायद पर पानी फिर जाएगा।

 

पीठ ने स्थानीय प्राधिकरण को तत्काल अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया है। पीठ ने कहा कि आदेश के विरुद्ध स्वागत मार्ग क्यों बनाया गया? अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी। यूपी के साथ राजस्थान के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और संबंधित अभियंता ट्रिब्यूनल में पेश होकर जवाब देंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा पाक से एक कदम आगे है भारतीय सेना

मानसी गंगा के किनारे जल शोधन संयंत्र बीते चार-पांच वर्षो से काम नहीं कर रहा है। इसकी वजह भी किसी को नहीं मालूम। नगर पंचायत इसे लेकर चिंतित नहीं है। कच्ची परिक्रमा के चौड़ीकरण को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सीवेज, कूड़ा-कचरा और साफ-सफाई को लेकर ठोस योजना की जरूरत है। कोर्ट कमिश्नर ने पार्किंग में सुधार की भी जरूरत बताई।

LIVE TV