नेपाल के राष्ट्रीय एयरलाइंस ने ऑनलाइन टिकट सेवा शुरू की

राष्ट्रीय एयरलाइंसकाठमांडू। नेपाल की राष्ट्रीय एयलाइंस कार्पोरेशन (एनएसी) ने ऑनलाइन टिकट सेवा शुरू की है। समाचार एजेंसी न्यूज ने एयरलाइंस के हवाले से बताया है कि हालांकि यह सेवा सिर्फ निश्चित समयावधि के लिए ही है।

एनएसी ने अुने बयान में कहा, “वे लोग जो एनएसी के विमान से यात्रा करना चाहते हैंवे विदेशी विनिमय आधारित अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल कार्ड से दुनियाभर में कही से भी टिकट बुक कर सकते हैं।” हालांकि, सरकारी एयरलाइंस ने कहा कि वह घरेलू मुद्रा में प्रणाली का समायोजन करने पर भी काम कर रही है।

एनएसी के प्रवक्ता रबींद्र श्रेष्ठ ने सिन्हुआ को बताया कि ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली से यात्रियों को टिकट बुक कराना सस्ता पड़ेगा, क्योंकि तीसरे पक्ष को कमीशन नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए यह लाभदायी होगा।

यह भी पढ़ें : रंग लाई वैज्ञानिकों की मेहनत, ढूंढ निकाला समुद्र में छिपा ‘खजाना’

एनएसी काठमांडू से नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, दोहा, हांगकांग, बैंकाक औ र कुआलालंपुर तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने संचालित करती है।

https://youtu.be/aMAZhVLI3Ts

LIVE TV