नेपाल में बैन हुई पंतजलि की ‘कोरोनिल’ दवा? अधिकारियों ने कही यह बात

बीते कई दिनों से कोरोना महामारी के दौरान पंतजलि योग पीठ के संस्थापक बाबा राम देव की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसी दौरान एक हैरान कर देने वाला दावा सामने आ रहा है जिस को लेकर अटकले तेज होती जा रही हैं। दावा है कि नेपाल सरकार ने अपने देश में पतंजलि की आयुर्वेद आधारित कोरोनिल दवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिा पर देखते ही देखते यह संदेश वायरल भी होने लगा। लेकिन नेपाल सरकार द्वारा इसका खंडन करते हुए इसे गलत करार दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए इसे बेबुनियाद बताया। गौरतलब है कि पंतजलि के द्वारा पिछले साल यह दवा आम जन के लिए लायी गई थी ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके।

वहीं अब इस तरह की खबर का खंडन करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. कृष्ण प्रसाद पौडयाल ने कहा कि नेपाल सरकार ने पंतजलि के द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा के खिलाफ कोई औपचारिक प्रतिबंध आदेश जारी नहीं किया है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह खबर पूरी तरह से बेबुनियादी है। वहीं उन्होंने लोगों से इस तरह की खबरों को साझा करने से मना किया और कहा कि इन खबरों से लोग प्रभावित तो होते ही हैं साथ ही लोकप्रिय ब्रांड की छवि को भी काफी नुकसान पहुंचता है। इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि आम जनता को वितरित की जाने वाली किसी भी प्रकार की दवा को पहले स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अंतर्गत औषधि प्रशासन विभाग में पंजीकृत होना आवश्यक है।

LIVE TV