नेपाल के विदेश मंत्री आज से भारत दौरे पर

नेपाल के विदेश मंत्रीनई दिल्ली: नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत सोमवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि महत भारतीय विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रायसीना डायलॉग के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेंगे जिसका शीर्षक है ‘द न्यू नॉर्मल : मल्टीलेटेरेलिज्म विद द मल्टी-पोलेरिटी’। यह वार्ता मंगलवार से गुरुवार तक चलेगी।

इस कार्यक्रम के अलावा महत भारतीय मंत्रियों और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायसीना डायलॉग के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस सम्मेलन में लगभग 65 देशों के 250 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

LIVE TV