AKTU : नेपाल के स्टूडेंट्स पर लगा बैन, नहीं दे पाएंगे एग्जाम

नेपाल के छात्रों कोलखनऊ। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने अपने आठ कॉलेजों में पढ़ रहे नेपाल के छात्रों को एग्जाम देने से रोक दिया है। इन कॉलेजों के पास एआईसीटीई से विदेशी छात्रों के ऐडमिशन लेने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद इन्होंने नेपाल के छात्रों को ऐडमिशन दिया था।

वीसी प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि इन छात्रों का जब वेरिफिकेशन कराया गया तो इनके पास कोई भी वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं था, न ही ऐम्बैसी से ऐडमिशन की अनुमति थी। हालांकि, अन्य कॉलेज जिन्हें विदेशी स्टूडेंट्स के ऐडमिशन लेने की अनुमति है, वहां नेपाल के छात्र पढ़ रहे हैं।

पिछले 10 साल से हो रहे ऐडमिशन

आईआईएमटी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल का कहना है कि यूनिवर्सिटी के निर्देश पर नेपाल के स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने से रोका गया है। अगर ऐडमिशन निरस्त होता है तो स्टूडेंट्स को फीस लौटा दी जाएगी। हालांकि पिछले दस साल से नेपाल के छात्रों के एकेटीयू के कॉलेजों में ऐडमिशन हो रहे हैं और कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है। प्रबंधकों ने बताया कि नेपाली छात्रों का विदेशी छात्रों की जगह सामान्य छात्र की तरह ही ऐडमिशन लिया जाता रहा है। इस पर आज तक कोई प्रतिबंध नहीं लगा। अब वीसी की ओेर से इस पर नए नियम लागू किए गए है।

LIVE TV