पिछले साल से इस साल में आया फर्क, भाजपा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को लेकर कोई उत्साह नहीं

नई दिल्ली। देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। उनका जन्म आज के ही दिन 23 जनवरी को हुआ था। पिछले साल इस मौके पर कार्यक्रम हुए थे। लेकिन इस साल भाजपा में इस मौके को लेकर कोई भी उत्साह नहीं है। जिस वजह से उनके पोते चंद्र कुमार बोस को थोड़ी सी हैरानी है।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस

आपको बता दें वह पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं। आपको याद होगा कि पिछले साल पीएम मोदी ने उनकी जयंती के 122 वीं पर एक कार्यक्रम को भी आयोजन किया था। जिसमे उन्होंने लाल किले से सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया था। चंद्र कुमार बोस ने कहा, “नेताजी की जयंती पर कुछ कार्यक्रम तो होना ही चाहिए. अगर आप उनकी उपेक्षा करते हैं, तो आप देश की उपेक्षा करते हैं।  यह मेरा प्रधानमंत्री के लिए संदेश है.”

आगरा में जागरूकता रैली की तैयारियाँ जोरों पर, नड्डा और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा होंगे शामिल

उन्होंने हालांकि कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस के अपार योगदान को मान्यता दी है। आपको बता दें, 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर किसी भी विशेष कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय को कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

पिछले साल 23 जनवरी को मोदी ने युवाओं के बीच लोकप्रिय रहे अमर स्वतंत्रता सेनानी और उनकी इंडियन नेशनल आर्मी को समर्पित एक संग्रहालय का उद्घाटन किया था, जिसमें बोस से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया था. बोस द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी, तलवार, उनके पदक, वर्दी, बैज आदि को बोस संग्रहालय में उस दिन प्रदर्शित भी किया गया था।

 

LIVE TV