शव के 60 टुकड़े करने वाले चार आरोपियों को फांसी

नृशंस हत्याशाजापुर| मध्य प्रदेश के शाजापुर की अदालत ने पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की नृशंस हत्या किए जाने के चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है।

नृशंस हत्या : शव के 60 टुकड़े

दिसबंर 2012 को सलसलाई थाना क्षेत्र के धनाना गांव निवासी याकूब खान की चार लोगों ने मिलकर जघन्य हत्या कर दी थी। सबूत मिटाने के लिए शव के 60 टुकड़े कर बोरवेल मेंफेंक दिए गए थे।

पुलिस ने सूखे बोरवेल की खुदाई कर मृतक के शव के टुकड़े बरामद किए थे। उसकी शिनाख्त कपड़ों व अंगूठी से हुई थी।

इस मामले की सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को चार आरोपियों अमीन खां उसके भाई दाउद खां व अजमद खां व मिथुन को फांसी की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी एस. के. विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि याकूब की हत्या पैसों के लेन देन को लेकर हुए विवाद के चलते की गई थी।

LIVE TV