नीलगाय से तेज रफ्तार ऑटो की भिड़ंत, 2 वर्षीय मासूम समेत 8 लोग घायल

ओवरलोड टेंपो की दुर्घटना के हादसे में दस लोगों की मौत के बावजूद प्रशासन व पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। टेंपो चालक टेम्पू में सवारियां ठूंस ठूस कर भर रहे है। जिसे बाद फिर फर्रुखाबाद में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। सड़क पार कर रहे नीलगाय से तेज रफ्तार ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे ऑटो पलट गई। ऑटो में दबकर 2 वर्षीय मासूम सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर घायल 2 वर्षीय मासूम की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गईi टैक्सी में करीब एक दर्जन सवारियां बैठी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद से सवारियां भरकर ऑटो कायमगंज के लिए आ रहा था। ऑटो जैसे ही कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर झरना खार पुलिया के पास पहुंचा इसी दौरान एक नील गाय सड़क पर आ गई। ऑटो की नीलगाय से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो सड़क पर ही पलट गया । ऑटो में दबकर अदीब पुत्र राशिद तथा उनका दो बर्षीय पुत्र आहद निवासी मोहल्ला इमली दरवाजा शमशाबाद, मिथिलेश कुमारी पत्नी रमाकांत निवासी शमसाबाद तथा रामबहादुर पुत्र हेतराम निवासी लोधीपुर थाना कंपिल गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों एवं ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला गया। तथा डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस गंभीर घायल आहद तथा उनके पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। इसके साथ ही अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर घायल आहद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फर्रुखाबाद डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

(इनपुट-दिलीप कटियार)

LIVE TV