भारत करता है टूथपेस्‍ट लेकिन अमेरिका काे भाया नीम का दातून

नीम के दातूननई दिल्‍ली। भारत का आयुर्वेद और योग पूरे विश्‍व में पहचान बना चुका है। विदेशों में रहने वाले हमारे देश की इन धरोहर की ओर खूब आकर्षित भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए अब अमेरिका के न्‍यूयॉर्क सिटी के मॉल में नीम के दातून बेचे जा रहे हैं। इन नीम के दातूून को वहां च्‍यू स्‍टिक कहा जाता है और वहां के आयुर्वेद के सेक्‍शन में इसे पाया जा सकता है। मॉल के अधिकारियों के अनुसार नीम के दातूून का अमेरिकी लोगों के बीच गजब का क्रेज है। वे इसे च्‍विंगम के पर्याय के तौर पर भी प्रयोग करते हैं।

यह ग्‍लोबलाइजेशन की ही देन है कि आज दो संस्‍कृतियां एक दूसरे की चीजों को अपना पा रही हैं। आज हम जहां कोलगेट और अन्‍य एमएनसी कंपनियों के टूथपेस्‍ट इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो वहीं विदेशों में हमारा आयुर्वेद और योग डंका बजा रहा है। लेकिन इन सब चीजों के बीच यह भी सोचने वाली बात है कि कहीं दूसरे की संस्‍कृति को जानने और अपनाने  में हम खुद की संस्‍कृति को तो नहीं भुल रहे।

नीम के दातून के फायदे काे डॉक्‍टरों ने भी माना

नीम के दातून के फायदे को डॉक्‍टरों ने भी माना है। डॉक्‍टरों के अनुसार इसके कड़वे होने की वजह से दांतों में कीड़े नहीं लग‍ते। साथ ही सुबह-सुबह इसको करने से पूरे दिन आप फ्रेश महसूस करते हैं।

नीम के दातून के फायदे

  • दांतों में कीड़ों से बचाव- बच्चों को दांतों में कीड़ा होने की समस्या तो आम हैं। चॉकलेट खाते रहते हैं और दांत दर्द से रोते रहते हैं। अगर आप नियमित रूप से नीम के दातुन से दांतों को साफ करेंगे तो कभी भी कीड़े की समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह किटाणुनाशक होता है।
  • मुंह से बदबू, पस और सड़न से राहत दिलाता है- डॉ. नाजिया खान का कहना है कि आयुर्वेद के अनुसार यह लघु कषाय कटु एवम् शीत होने के कारण दांतों में सड़न, मुँह में बदबू, पस आदि को होने से रोकती है।
  • मुंह के छालों को जल्दी ठीक करता है- नीम के दातून का एन्टी-माइक्रोबायल गुण मुँह के छालों को जल्दी ठीक होने में बहुत मदद करता है और उनका बार-बार आना कम करता है।
  • दांतों के दर्द में असरदार रूप से काम करता है- नीम के दातून को अच्छी तरह से धोकर धीरे-धीरे चबाना चाहिए, उससे जो रस निकलता है वह दांतो के दर्द को दूर करता है क्योंकि इसका एन्टी-बैक्टिरीयल, एन्टी-फंगल और एन्टी-वायरल गुण इस क्षेत्र में बहुत काम करता है। साथ ही मसूडे मजबूत होते हैं जिसके कारण बुढ़ापे में भी दांतों की कोई समस्या नहीं होती है।
  • दांतो का पीलापन दूर करता है- आजकल तरह-तरह के जंक फूड खाने के वजह से दांतों में पीलेपन की समस्या हो गई है। नीम के दातून से जो रस निकलता है वह दांतों को स्‍वस्‍थ एवं चमकदार बनाता है।

 

LIVE TV