नीतीश कुमार बोले, शराब बंद कर बापू के सपने को साकार किया

नीतीश कुमार सहरसा। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्‍होंने बिहार में शराबबंदी लागू कर बापू के सपने का साकार किया है। उन्होंने इसकी सफलता का श्रेय नारी शक्ति को दिया। नीतीश सहरसा स्‍टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

नीतीश कुमार ने लगाई थी शराब पर रोक

नीतीश कुमार ने कहा कि देश संविधान से चलता है। संविधान के नीति निर्देशक के अनुच्छेद 47 के जरिये स्पष्ट किया गया है। राज्य अपने नागरिक के स्वास्थ्य एवं पोषण की रक्षा करे एवं पूर्ण मद्यनिषेद्य की ओर बढ़ने के लिए सतत प्रत्यनशील रहे।

नीतीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि शराब एवं मादक दृव्यों के संबंध रखना किसी का मौलिक अधिकार नहीं हो सकता है। यह दायित्व राज्य का है कि वह अपने राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य, कल्याण एवं नैतिकता की रक्षा करे। शराब संविधान के अनुच्छेद 19 में दिये गये मौलिक अधिकारों के तहत नहीं आती है।

मुख्यमंत्री ने शराबंबदी को एक बड़ा सामाजिक आंदोलन बताया। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जहां भी अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना मिलती है, सामूहिक रूप से भट्ठी तोड़ दें, पुलिस आपकी मदद करेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ताड़ के ताजा रस को बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में सरकार लोगों को उपलब्ध कराएगी। ताड़ी पर राजनीति करने वालों को नीतीश ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक समुदाय को ताड़ी बेचने के लिए बहकाने की साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पासी समुदाय से कहा है कि डरें नहीं, प्रतिबंध के बावजूद ताड़ी बेचते रहें। नीतीश ने कहा कि अगले एक साल में सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि सुबह होने से पहले ताड़ के रस को उतार लिया जाएगा, और उसे प्रसंस्करित कर बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में लोगों तक को पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं से आगे की पढ़ाई करने वाले चार लाख छात्र-छात्राओं को सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी करेगी। इसकी शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर होगी।

LIVE TV