निसंतान दंपत्तियों के लिए निशुल्क शिविर का किया गया आयोजन, 5 से अधिक लोगों को रोज होगी जांच

 रिपोर्ट –  संजय पुंडीर

रुड़की। रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक अस्पताल में निशुल्क निसंतान परामर्श शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में जर्मनी से प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा 50 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गयी।

रुड़की

रूड़की में देहरादून रोड स्थित मेट्रो अस्पताल में आयोजित शिविर में जर्मनी से प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ रितु प्रसाद ने बताया कि आईवीएफ प्रणाली से उन लोगों को संतान का सुख मिल रहा है जो मायूस हो चुके थे।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के दंपतियों को जागरूक करने के लिए मोरफीस प्रसाद इंटरनेशनल सेंटर द्वारा जागरूकता शिविर आयोजन किया जाता है।

उपद्रव में मारे गए नुरा के घर पहुँचा चंद्रशेखर उर्फ रावण, CAA को बताया काला कानून

उच्च तकनीक मशीनों द्वारा महिलाओं की जांच की जाती है। रुड़की में आयोजित शिविर में 50 से अधिक महिलाओं की निशुल्क जांच की गई साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के रखरखाव की जानकारी भी दी गई। साथ ही अनियमित महावारी व लिकोरिया जैसी विमारियों के बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा मशीनों से जांच की गई।

 

 

LIVE TV