एक लाख से अधिक ग्रामीणों तक पहुंची नि:शुल्क इलाज की सेवा

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गत 18 फरवरी को शुरु की गयी सचल चिकित्सा इकाई, एमएमयू लगातार ऐसे ग्रामीणों को उनके दरवाजे पर उपचार उपलब्ध कराने का काम कर रही है। जिन्हें पहले उपचार के लिए घर से काफी दूर जाना पड़ता था। बहुत कम समय में ही सचल चिकित्सा इकाई,एमएमयू ने प्रदेश में एक लाख 5 हजार 246 मरीजों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराकर एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।

free health services

प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही लखनऊ में एमएमयू ग्रामीणों को दरवाजे पर मुफ्त ईलाज व जांचे उपलब्ध कराने का काम कर रही है। प्रदेश में सफलतापूर्वक सचल चिकित्सा इकाई का संचालन कर रही संस्था केएचजी हेल्थ सर्विसेज के सीइओ जितेंद्र वालिया ने बताया कि अब तक 102 एमएमयू जिलों में भेजी जा चुकीं है।

जहां पर सर्वाधिक मरीज देखे गये हैं। श्री वालिया ने बताया कि इसमें प्रथम स्थान के साथ बरेली में 6 हजार 904 मरीजों को उपचार मिला और 683 मरीजों को लैब टेस्ट किया गया। दूसरे स्थान पर रहे बहराईच में 5 हजार 20 मरीजों को उपचार मिला और 719 लैब टेस्ट किये गये।

ओडिशा के बाद आज रात बंगाल पहुंचेगा फानी तूफान , देश के इन शहरों में जारी अलर्ट…

प्रयागराज में 4744 मरीजों को उपचार मिला और 760 लैब टेस्ट किये गये। फैजाबाद में 4252 मरीजों को उपचार मिला व 395 लैब टेस्ट किये गये। बनारस में 4145 मरीजों को उपचार मिला और 630 लैब टेस्ट किये गये तथा लखनऊ में 4015 मरीजों को उपचार मिला और 706 मरीजों के लैब टेस्ट किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि लखनऊ के काकोरी,बक्शी तालाब,माल,चिनहट व इटौंजा कस्बे के साथ ही सरोजनी नगर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में एमएमयू के द्वारा लोगों को उपचार उपलब्ध कराया गया है। राजधानी में एमएमयू के द्वारा उपचार से करीब 4015 मरीज लाभाविन्तत हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में यह आंकड़ा एक लाख की संख्या पार कर चुका है। जितेंद्र वालिया ने बताया कि एमएमयू में मौजूद अनुभवी चिकित्सक की देखरेख में ग्रामीणों को उनके दरवाजे पर उपचार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

जानिए मोदी के भाषणों पर आधारित रैप सॉन्ग हुआ वायरल, सिंगर ने पूछा जबरदस्त सवाल , चौंक गए मोदी…

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज सीजनल बीमारियों के आ रहे हैं। श्री वालिया ने बताया कि आने वाले मरीजों का चिकित्सक के परामर्श पर नि:शुल्क लैब टेस्ट व दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रहीं है। एमएमयू की टीम के द्वारा प्रदेश में 12 हजार 115 मरीजों के लैब टेस्ट किये गये हैं। ग्रामीणों को उपचार उपलब्ध कराने के साथ बीमारियों से सजग रहने व उनसे बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।

 

LIVE TV