उत्‍तराखंड : निशंक पर एसएसपी को धमकाने का कलंक

निशंक देहरादून। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लंढौरा में प्रवेश करने की कोशिश करने के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार होने वालों में तीन भाजपा विधायक भी शामिल हैं। इस दौरान भाजपाइयों ने सीएम हरीश रावत और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

महिला समर्थकों की वजह से पुलिस प्रशासन को काफिले को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी को गिरफ्तार कर रोशनाबाद भेजा गया। रुड़की और आसपास के इलाके में इस काफिले को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

निशंक के साथ अन्‍य भाजपाई भी अरेस्‍ट

शनिवार शाम पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि हरिद्वार से भाजपा सांसद तीन भाजपा विधायकों और अन्य साथियों के साथ लंढौरा जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने इन्हें लंढौरा जाने से रोकने के लिए सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी गई। रुड़की, मंगलौर और लक्सर के सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनात की गई। शाम करीब पांच बजे भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का काफिला बुडाहेड़ी गांव व जौरासी से राणसूरा गांव होते हुए लंढौरा आ रहा था।

आनन-फानन में पुलिस ने लक्सर क्षेत्र के राणसूरा गांव के पास सांसद निशंक के काफिले को रोक लिया। इस काफिले में करीब 20 गाड़ियां थी और उसमें भाजपा के तीन विधायक समेत 40 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता सवार थे।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। काफिले में शामिल महिलाओं ने भी पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए लंढौरा जाने की जिद पकड़ ली। इससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

एसपी (ग्रामीण) प्रमेंद्र डोभाल और एसपी (शहर) नवनीत सिंह भुल्लर ने रनसुरा में निशंक के काफिले को रोक दिया और उन्हें सीधे पुलिस लाइन लेकर गए, जहां निजी जमानती मुचलका जमा करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. निशंक ने पुलिस को घटनास्थल तक जाने के लिए कई घंटे छकाया और एसएसपी को फोन कर धमकी भी दी। रुड़की के लंढौरा में हाल ही में दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुए संघर्ष के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू है।

पुलिस ने जैसे तैसे कर इन सभी को गाड़ियों में बैठाकर रोशनबाद के लिए रवाना किया। इस मौके पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक संजय गुप्ता, विधायक चंद्रशेखर, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर, चौधरी जितेंद्र, ओमप्रकाश जदमगग्नि, पवन तोमर, कुंवर नागेश्वर, मनोज त्यागी, रवि राणा, संजय अरोड़ा और रेणू शर्मा, रीता चमोली, पूनम चौहान, मनू रावत आदि शामिल थे।

LIVE TV