निल बटे सन्नाटा की सक्सेस से खुश हैं स्वरा

नई दिल्ली। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी पहली एकल फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ की सफलता को लेकर सातवें आसमान पर हैं। उनका कहना है कि उनके काम में मुख्य और सहायक भूमिकाओं का संतुलित मिश्रण है। स्वरा ने कहा, “मेरे काम में मुख्य और सहायक भूमिकाओं का संतुलित मिश्रण है।”

उन्होंने निल बटे सन्नाटा से पहले “फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ श्रृंखला, ‘रांझणा’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘लिसन अमाया’, ‘मछली जल की रानी’ जैसी फिल्मों में काम किया ।

एक्ट्रेस ने उन फिल्मों का जिक्र किया, जिनमें उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी और वे हिट रहीं। इसलिए लोगों को उनकी भूमिका भी याद रही। उन्होंने कहा कि आगामी फिल्मों में उनके पास एकल भूमिकाओं वाली ज्यादा फिल्में हैं। उन्होंने कहा, “मेरी आगामी फिल्म ‘अनारकली आरावाली’ में भी मेरी एकल भूमिका है।”

निल बटे सन्नाटा

सपनों को जिंदा रखने की कहानी है निल बटे सन्नाटा

फिल्म निल बटे सन्नाटा की ख़ास बात ये है कि यह कहीं भी संदेश देते हुए नहीं लगती है. हालांकि कई पड़ाव ऐसे हैं जो हमें अपने बचपन की याद दिला देते हैं।

गणित के खौफ को जिंदा कर देते हैं। फिर अक्सर हमारे नंबर कम आने पर मां-बाप का चेहरा उतर जाना याद आता है और कई बार पिटाई भी। कुल मिलाकर ‘निल बटे सन्नाटा’ उथल-पुथल भरी फिल्म है, जिसे हर किसी को एक बार देखना ही चाहिए।

LIVE TV