दोषी पवन की क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई आज, कल सुबह फंदे पर लटक सकते हैं गुनहगार

नई दिल्ली। निर्भया केस के दोषी पवन की क्यूरेटिव याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पवन ने तीन दिन पहले कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की थी। साथ ही उसने मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने की मांग की थी। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को चारों दोषियों की मानसिक और शारीरिक स्थिति जानने के  निर्देश दिए हैं। इस बात पर भी आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। अगर आज दोषियों के मनमुताबिक फैसला नहीं आया तो कल चारों को फांसी की सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि निर्भया के गुनहगारों में से अब केवल पवन कुमार के पास दया याचिका दायर करने का विकल्‍प है.

निर्भया केस

उधर, पटियाला हाउस कोर्ट में भी निर्भया के गुनहगारों की अर्जी पर सुनवाई होनी है. अक्षय और पवन ने कोर्ट में अर्जी दायर करते हुए फांसी की सजा और डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग की है. दोनों ने दलील दी है कि सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की गई है, लिहाजा फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए.

आज का राशिफल, 02 मार्च 2020, दिन- सोमवार

जस्टिस एन. वी. रमन्ना की अगुवाई में जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस नरीमन, जस्टिस भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच सुप्रीम कोर्ट चैंबर में इस मामले की सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट तीन दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन पहले ही खारिज कर चुका है. पवन कुमार के वकील एपी सिंह की दलील है कि अपराध के समय पवन किशोर था और उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए थी. उम्मीद है कि पहले के फैसलों में गलतियों को इस क्यूरेटिव याचिका के माध्यम से सुधारा जाएगा. एपी सिंह का यह भी कहना है कि अपराध के समय पवन एक संगीत कार्यक्रम में था.

LIVE TV