निर्भया कांड के दोषी विनय की याचिका पर सुनवाई आज, 2 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनायेगा फैसला

निर्भया कांड के दोषियों में से एक दोषी विनय की याचिका राष्ट्रपति ने पहले ही ख़ारिज कर दी है. उनके इस फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट ने इस मामले पर गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसके बाद आज दोपहर 2 बजे इस पर फैसला सुनाया जाएगा. इससे पहले सुनवाई के दौरान दोषी के वकील एपी सिंह ने आरोप लगाया कि ऑफिसियल फ़ाइल पर एलजी, दिल्ली के गृह मंत्री के हस्ताक्षर तक नहीं है.

निर्भया कांड के दोषी विनय

पढ़िये क्या बोले दोषियों के वकील-

निर्भया कांड के दोषी विनय की याचिका ख़ारिज होने की बात पर दोषियों के वकील ने कहा कि मुझे अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है.मुझे भी दया याचिका खारिज होने की जानकारी वाट्सएप्प से मिली. हालांकि कोर्ट ने वकील एपी सिंह की ऑफिसियल डॉक्यूमेंट या फाइल देखने की मांग ठुकरा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने फ़ाइल देखी है. दया याचिका खारिज करने की सिफारिश पर एलजी , गृह मंत्री, दिल्ली सरकार के हस्ताक्षर हैं.

मेडिकल रिपोर्ट भी राष्ट्रपति को नहीं भेजी गयी-

इसके बाद एपी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विनय की मेडिकल रिपोर्ट भी राष्ट्रपति के सामने नहीं रखी. उसकी अपराध में बाकी दोषियों के मुकाबले कम भूमिका की जानकारी को भी राष्ट्रपति के सामने नहीं रखा गया. उसकी खस्ता आर्थिक हालत से जुड़ी जानकारी भी राष्ट्रपति के सामने नहीं रखी गई. मुझे विनय से जुड़े दस्तावेज बार बार अनुरोध के बावजूद नहीं मिले.

LIVE TV