निर्भया कांड के दोषी ने लगाई गुहार, पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

बड़ी निर्ममता पूर्ण तरीके से निर्भया कांड को अंजाम देने वाले एक दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका को लेकर गुहार लगाई है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस एसए बोबडे की निगरानी वाली बेंच इस मामले पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई करेगी.

निर्भया कांड के दोषी

दोषी के वकील के अनुसार प्रदूषण के कारण पहले ही कैदियों का जीवन कम हो गया है, ऐसे में कोर्ट को दोषी की मौत की सजा पर पुनर्विचार करना चाहिए. आपको बता दें कि ये याचिका दोषी की मां की ओर से दाखिल की गयी है. वकील ने कोर्ट से अपील की है कि कोर्ट इस याचिका को अस्वीकार न करे.

अन्य दोषियों की पुनर्विचार याचिका हो चुकी है ख़ारिज-   

आपको बता दें कि इस मामले में अन्य दोषियों द्वारा दाखिल पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बीती 9 जुलाई को सुनवाई करते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया था. ये याचिका बाकी के तीन दोषियों द्वारा दाखिल की गयी थी. आपको पहले ही बता दें कि चारों दोषियों को मौत की सजा सुनाई गयी है.

LIVE TV