कर लीजिए निरंकारी बाबा के अंतिम दर्शन

नई दिल्ली। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के निधन से उनके भक्त बहुत दुखी हैं। कनाडा में हुए सड़क हादसे में संत हरदेव सिंह जी ने अंतिम सांस ली। भक्त निरंकारी बाबा के दर्शन तक नहीं कर सके। लेकिन बाबा हरदेव सिंह जी से जुड़ी फेसबुक कम्युनिटी पर पड़े ताजा वीडियो में उनके दर्शन किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सामने आई संत निरंकारी बाबा की मौत की असल वजह

निरंकारी बाबा के दर्शन

करीब 35 सेकेंड के इस वीडियो में बाबा प्रवचन के बाद अपनी कार में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके दर्शन के लिए भक्त हाथ जोड़े खड़े हैं। प्रवचन के बाद हॉल से बाहर निकलते बाबा ने भक्तों को आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद बाबा उस गाड़ी में सवार हुए, जिसका कनाडा में एक्सीडेंट हुआ।

यह भी पढ़ें : संत निरंकारी बाबा का कनाडा के सड़क हादसे में निधन

इस वीडियो को फेसबुक की Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj कम्युनिटी से लिया गया है। इससे पहलेे इसी पेज के जरिए बाबा हरदेव सिंह जी की मौत की असल वजह भी सामने आई थी।

13 मई को कनाडा में हुए कार एक्सीडेंट में संत निरंकारी बाबा श्री हरदेव सिंह जी का निधन हो गया था। वे 62 साल के थे। कार पलटने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, इसके बाद उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके एक दामाद की भी मौत हुई थी, वहीं एक दामाद जख्मी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर के बाद बाबा के भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार भी सदमे में है।

LIVE TV