अगर दिख गया ऐसा ‘नज़ारा’ तो आखिरी हो सकती है आपकी डेट

निपल कवरटोक्यो। अब से जापान के हर उस लड़के को निपल कवर खरीदना पड़ सकता है जो किसी लड़की को डेट पर ले जाना चाहता है। हालांकि ये कोई सरकारी फरमान नहीं है पर जापान में निपल कवर बेचने वाली एक कंपनी का विज्ञापन तो साफ़ तौर पर यही कहता है। ये विज्ञापन यू-ट्यूब पर भी उपलब्ध है।

दरअसल, इस विज्ञापन में दिखाया गया है की एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर लेकर जाता है लेकिन युवक के लिए स्थिति तब खराब हो जाती है जब उसे पता लगता है कि लड़की टी-शर्ट पहनने के बावजूद उसके निपल देख सकती है। इस वजह से उनकी डेट पर भी झगड़े हो जाते थे। वहीँ जब युवक निपल कवर लगाकर जाता है तब लड़की उसके साथ बड़े प्यार से टाइम बिताती दिखती है।

यह भी पढ़ें : सरकार को EC ने लिखा- हमें भी चाहिए ताकत, हमसे अच्छा तो पाक आयोग

यहां आपको बता दें कि साल 2013 की एक स्टडी में ये बात सामने आई थी कि 84 प्रतिशत जापानी महिलाएं कार्यस्थल पर पुरुषों के कपड़ों के ऊपर से दिखने वाले निपल को पसंद नहीं करती। इसी साल एक जापानी कंपनी ने खासतौर पर निपल छुपाने के लिए एक टीशर्ट बेचनी शुरू की थी जिसकी कीमत 5 हजार रुपये से ज्यादा थी।

जापान में स्पॉर्ट्स का सामान बेचनेवाले ‘डॉट स्टोर’ ने इस साल अभी तक 55 हजार मेल निपल बेचे हैं, जो कि बीते साल की कुल बिक्री से भी ज्यादा है। इन कवर्स को प्लास्टर्स की तरह लगा सकते हैं और ये वॉटर प्रूफ भी होते हैं।

असल में यह कवर उन लोगों के लिए डिजाइन किए गए थे जो जॉगिंग करते हैं ताकि उनके निपल भागते वक्त कपड़े से रगड़ें न लेकिन अब यह कवर उन पुरुषों में भी प्रचलित हो रहे हैं जो नहीं चाहते कि कपड़े पहनने के बाद उनके निपल दिखें। ऐसा शोध भी किया जा चुका है कि जापानी लड़कियां निपल देखना पसंद नहीं करती हैं।

LIVE TV