निजी ज़मीन पर भी चला प्रशासन का मिशन अतिक्रमण, दुकानदारों में खासी नाराजगी !

रिपोर्ट – विनीत तिवारी

हमीरपुर :  यूपी के हमीरपुर जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने अपनी मनमानी दिखाई और निजी भूमि पर बनी दुकानों को हटा दिया गया |

जिस पर कोर्ट के आदेश पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है | जिसको दरकिनार करते हुए अतिक्रमण के नाम पर निजी भूमि पर बनी दुकानों को हटा दिया | जिससे वहां के दुकानदारों में खासी नाराजगी है |

जिसके चलते पीड़ितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम की मनमानी की शिकायत की | वहीं कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया | जिसपर स्पष्ट है कि उस भूमि पर कोई भी नया निर्माण नही हो सकता और यथास्थिति बनाए रखने का साफ निर्देश है |

 

अमरोहा में पुलिस सिस्टम पर आरोप लगाते हुए एक सिपाही ने की आत्महत्या !

 

मामला है हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कस्बे का है | जहाँ पर अतिक्रमण के नाम पर एसडीएम ने अपनी मनमानी दिखाई जिस निजी भूमि पर कोर्ट का साफ आदेश है कि उस जगह को यथास्थिति में रखना है |

जिसे एसडीएम ने दरकिनार करते हुए बुलडोजर चलवाकर नेस्तनाबूद कर दिया | जबकि स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया लेकिन एसडीएम ने उनकी बातों को न सुनते हुए वहां स्थापित दुकानों को वहां से हटवा दिया |

जिसका स्थानीय दुकानदारों में खासा विरोध है | जिसकी शिकायत लेकर पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी व्यथा बताई और कोर्ट के आदेश का हवाला दिया | जिसको लेकर जिलाधिकारी ने एसडीएम की भूमिका को संदिग्ध समझते हुए जांच के आदेश दे दिए  |

 

LIVE TV