“Oops ! Sorry Dad”… सेल्फी भेजने के बाद ये न कहना पड़े…

निजी तस्वीरेंकभी-कभी जल्दबाजी में किया गया काम आपको अफ़सोस का भी मौक़ा नहीं देता. अक्सर एक छोटी सी गलती का इंसान को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. जरा सोचिए कि यदि आपकी निजी तस्वीरें, जिसे आप अपने किसी दोस्त को शेयर कर रहे हो वो भूल से आपके पिता के नंबर पर एकाएक सेंड हो जाए… या किसी अंजान शख्स को… तो फिर क्या होगा.

वीडियो : सिर कटने के बाद भी सांप दे रहा बदला लेने की चुनौती

आज कल के दौर में अमूमन युवा जोड़े अपने बीच के लगाव को बढ़ाने के लिए अपने ख़ास पलों की तस्वीरें एक दूसरे को भेजते रहते हैं. इन मामलों में आपको बड़ी ही सावधानी बरतनी चाहिए.

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों को अपनी इसी गलती के वजह से अपने ही लोगों के बीच शर्मसार होना पड़ता है.

कभी बच्चे मां-बाप को ऐसी चीजे सेंड कर बैठते हैं, जिन्हें वो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है. वहीं इसी जगह बहुत से ऐसे वाकये भी है, जहां मां-बाप को अपने बच्चों से नज़रे चुरानी पड़ती हैं.

फ्रेंच फ्राइज का फ्रांस से नहीं कोई नाता, जानिए रोचक इतिहास

ताजा मामले में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपने पिता को भूल वश अपनी कुछ निजी तस्वीरें भेज देती हैं.

तस्वीरों में बेटी को ऐसी हालत में देख पिता सन्न रह जाते हैं. तभी बेटी पिता से इस भूल की माफी मांगते हुए शर्मिन्दगी महसूस करती है.

आजकल युवा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं. लेकिन कभी-कभी बड़ों की बातें सच साबित होती हैं. युवाओं को ये ज़रूर समझना चाहिए कि मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर से बाहर भी एक दुनिया है. जहाँ रिश्ते हैं, नाते हैं, दोस्त हैं और घर परिवार है.

सबसे ख़ास बात यह है कि यहां हम अपनी भावनाओं को बोल कर बताते हैं न कि लिख कर या फोटो के माध्यम से. इसलिए जरूरी है कि ख़्वाबों की दुनिया में न जी कर असल दुनिया में जिएं.

देखें वीडियो :-

LIVE TV