निजी कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रिपोर्ट :-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मंच से कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा के निजी सेक्टर को बढ़ावा देना होगा।

देश में चिकित्सा सेवा का इंफ्रास्ट्रक्चर में अभी बहुत कमी है। वर्तमान जीडीपी का मात्र 1.16 प्रतिशत चिकित्सा सेवाओं पर अभी खर्च होता है, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि जीडीपी का 2.5 तक स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होना चाहिए।

निजी कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह देर शाम को संजयनगर स्थित यशोदा सुपरस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यट के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इलाज कराना बहुत महंगा हो गया है।

आम आदमी के घर में एक व्यक्ति भी बीमार हो जाता है तो उसकी कमाई का करीब 59 प्रतिशत तो इलाज पर खर्च हो जाता है। ऐसे में यदि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ निजी स्वास्थ्य सेक्टर मिलकर पार्टनरशिप में कार्य करेगा तो इलाज सस्ता पडेगा।

रक्षामंत्री ने इस मौके पर आर्मी व पुलिस फोर्स के लोगों को कैंसर के इलाज में यशोदा अस्पताल के प्रबंधन से विशेष छूट देने को अपील की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं तय करें कि इलाज में कितनी छूट देनी है। लेकिन वह इस बात का ख्याल रखें। यशोदा सुपरस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड कैंसर अस्पताल की सराहना करते हुए रक्षामंत्री ने इस बात पर बल दिया कि कैंसर इलाज के साथ इससे बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम भी किए जाए, ताकि प्रथम स्टेज पर ही इसका बचाव किया जा सके ।

बाराबंकी जहरीली शराब कांड का सरगना सुनील जायसवाल गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की स्क्षा करने वालों जवानों के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा भी महत्वपूर्ण है। इसीलिए व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद यशोदा अस्पताल के कैंसर हास्पिटल का उदघाटन करने के लिए आया हूं। केंद्रीय रक्षामंत्री की शपथ लेने के बाद 48 घंटे के भीतर पहले कार्यक्रम में राजनाथ सिंह गाजियाबाद आए ।

LIVE TV