निकिता तोमर हत्याकांड: मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, तौफीक और रेहान को हुई उम्र कैद

आखिर बड़े इंतजार के बाद निकिता तोमर हत्याकांड में फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट ने फैसला सुना ही दिया। यह फैसला आज यानी शुक्रवार को सुनीया गया है। फैसले में तौसीफ और रेहान दोनों ही आरोपी करार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले आज सुबह से ही न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफे के साथ ही चौकसी लगा दी गई थी। गौरतलब है कि बाते गुरुवार को बचाव पक्ष अपनी तैयारियों में जुटा रहा। लेकिन कोर्ट पहले ही तौसीफ और रेहान को हत्या का दोषी करार दे चुका था।

बता दें कि एक ओर निकिता के परिजन व मामा ऐदल सिंह रावत मामले में फांसी की सजा के लिए केस के पहलुओं को मजबूत करने में जुटे रहे तो दूसरी ओर बचाव पक्ष भी दिनभर तैयारी कर तथ्य जुटाते हुए अपना पक्ष मजबूत करने की तैयारी की थी। यदि बात करें निकिता के मामा ऐदल सिंह रावत की तो उनके मुताबिक निकिता मामले में पूरे तथ्य हैं कि दोषियों को फांसी की सजा हो। परिवार भी यही चाहता है। वहीं, बचाव पक्ष के वकील अनीस खान का कहना था कि दुर्लभ मामलों में ही कोर्ट फांसी की सजा सुनाता है। फिलहाल अभी अधिकारिक तौर पर दोने पक्षों की ओर से कोर्ट के फैसले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन इससे कहा जा रहा है कि निकिता को इंसाफ मिल गया है।

LIVE TV