चुनाव से पहले BJP में बगावत, हनुमानगढ़ी के महंत ने छोड़ा साथ

चुनावलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद नेतृत्व के दबाव में प्रतिष्ठापरक अयोध्या नगर निगम सीट पर मेयर पद के लिए ऋषिकेश उपाध्याय ‘पिन्टू’ को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई है।

भाजपा से जुड़े हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने शिवसेना से मेयर का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

राजू दास भी भाजपा से अयोध्या सीट से मेयर पद के लिए टिकट के दावेदार थे।

भाजपा की ओर से बनाए गए 12 दावेदारों के पैनल में इनका भी नाम शामिल था। कई चरण में मंथन के बाद भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने इस पैनल से अंतिम रूप से दो नाम चयनित किए। इसमें ऋषिकेश उपाध्याय और चंद्र प्रकाश त्रिपाठी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: सीडी काण्ड मामले में सामने आया ‘खिलाड़ी’, मामला हुआ ‘कॉमप्लिकेटेड’

खुद महंत राजू दास ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी संत का इस्तेमाल करती है. संत के नाम पर वोट लेती है। बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों से बीजेपी से जुड़ा रहा हूं।

उन्होंने संगठन के नेता ओम माथुर और संदीप बंसल के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि, बीजेपी में यह नेता अपने आपको भगवान बने हुए हैं। वह ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं, जिनका कोई अस्तित्व नहीं है।

बीजेपी में बहुत से पुराने शीर्ष नेता हैं, जिनको टिकट दिया जा सकता था। उनको हटा करके एक व्यापारी पूंजीपति को टिकट दिया गया। ये एकदम गलत है। उन्होंने कहा कि संतों का अपमान है, जो मुझे टिकट नहीं मिला है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LIVE TV