निःशुल्क कानूनी जानकारी! ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने की नई पहल

रिपोर्ट- आशीष सिंह

लखनऊ- ग्रामीण लोगों को कानून की जानकारी न होने के कारण अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए काकोरी में निःशुल्क कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसे मैक्स लॉ फर्म ने यूनिटी पीजी-लॉ कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया। मैक्स लॉ फर्म के संयोजक साहिल उस्मान ने बताया कि ग्रामीणों को कानूनी की जानकारी देने और कानून से कैसे बचें इसे भी सरल शब्दों में समझाया गया।

यूनिटी लॉ कॉलेज के सचिव और अधिवक्ता मुर्तजा हसनैन खान ने बताया कि ग्रामीण लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गए थे, जिसमें विधि विशेषज्ञों ने कानूनी जानकारी दी।

खुशखबरी ! युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां…

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप यशवर्द्धन ने भी आये हुए ग्रामीणों को सूचना के अधिकार की विस्तृत जानकारी दी। जागरूकता दिवस में आए लोगों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की।

LIVE TV