नासिक: अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुआ भीषण हादसा, 11 मरीजों की मौत व 12 घायल

कोरोना महामारी से देश की लड़ाई अभी जारी है। इसी दौरान नासिक से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यहां स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीन टैंक लीक हो गया है जिसके कारण देखते ही देखते घटना भीषण हादसे में तबदील हो गई। हादसे में 12 मरीजों की मौत की खबर की पुष्टि हुई है वहीं 12 मरीज बुरे रूप से घायल हैं। इस हादसे की जानकारी खुद एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने दी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऑक्सीजन टैंकर भरने के दौरान गैस के रिसाव से यह हादसा हुआ है।

हादसे की जानकारी देते हुए एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने एक ट्वीट साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि 11 लोगों की मौत हो गई है। हम एक विस्तृत जांच रिपोर्ट पाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं जो भी जिम्मेदार होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।” इसी के साथ मंत्री ने आगे कहा कि हम इसकी जांच करेंगे और आने वाले दिनों में ऐसी घटना न हो इसके लिए काम करेंगे। फिलहाल हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है इस बात का पता लगाया जा रहा है।

LIVE TV