नासा आज छोड़ेगा दुनिया का सबसे छोटा उपग्रह, सैटेलाइट बनाने वाला भारतीय

नासावाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आज वालोप्स अंतरिक्ष केंद्र से एसआर-4 रॉकेट के जरिए कलाम सैट उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा, जिसकी मिशन अवधि 240 मिनट की होगी। यह उपग्रह दुनिया का सबसे हल्का और छोटा उपग्रह है। भारत के मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस उपग्रह का नाम रखा गया है।

इस उपग्रह का काम 3डी प्रिंटेड कार्बन फाइबर के कार्य का प्रदर्शन करना है। कलाम सैट को कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसमें तापमान और रेडिएशन स्तर को मापन के लिए सेंसर लगे हुए हैं। इस उपग्रह का वजन 64 ग्राम है, इसलिए यह विश्व का सबसे हल्का एवं सबसे छोटा उपग्रह है।

इस उपग्रह को तमिलनाडु के करूर जिले में पल्लापट्टी के रिफाथ शारूक ने बनाया है। नासा और आई डूडल लर्निंग ने अंतरिक्ष से संबंधित एक प्रतियोगिता कराई थी, जिसमें शारूक के उपग्रह का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में 57 देशों की टीमों ने उपग्रहों की 86 हजार डिजाइनें दिखाई थीं।c

LIVE TV