नाले मे गिरे 3 बच्चे , एक की मौत

इस्लामाबाद मोहल्ला में बृहस्पतिवार सुबह खेलने के दौरान तीन बच्चे घर के पास बने नाले में गिर गए लोगों ने दो बच्चों को किसी तरह बचा लिया करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीसरे बच्चे का शव बरामद किया जा सका सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे इस्लामाबाद गली नंबर एक में परिवार के साथ रहने वाला फैसल (9) पुत्र बब्बू खां बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे अपने दोस्त शाहिद (8) और फिरोज (9) पुत्र मोबिन के साथ खेल रहा था तीनों खेलते-खेलते घर के पास बह रहे नाले के करीब पहुंच गए नाले के दोनों ओर कूड़े का ढेर लगा हुआ है रात में हुई बारिश से नाले के किनारों पर फिसलन हो गई थी अचानक बच्चों का पैर फिसल गया और वे नाले में जा गिरे बच्चों की चीख सुनकर लोग दौड़े और शाहिद व
फिरोज को बचा लिया लेकिन फैसल का कोई सुराग नहीं मिला सूचना पर नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे जेसीबी की मदद से नाले में फैसल की तलाश शुरू की गई करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाले में घटनास्थल से आधा किलो मीटर दूर फैसल बेहोश हालत में मिला, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया फैसल की मां नगमा ने पुलिस को बताया कि फैसल बृहस्पतिवार सुबह दूध लेने की बात कहकर घर से निकला था पहले भी नाले में डूबकर बच्चों की जा चुकी है जान बता दें कि पहले भी कई बच्चे नाले में डूबकर अपनी जान गंवा चुके है करीब एक साल पहले 7 साल के सुहान की नाले में गिरने से मौत हो गई थी करीब दो साल पहले 8 साल के अमित की नाले में गिरने से जान चली गई थी वहीं, इस्लामाबाद निवासी 5 वर्षीय सलमा की तीन साल पहले नाले में डूबने से मौत हो र्गई थी ढका नहीं हैं नाला दरअसल यह सिंचाई विभाग का बम्बा था लेकिन धीरे-धीरे यह नाले में तब्दील होता चला गया इसके आसपास स्थायी अतिक्रमण के चलते इसकी सफाई भी संभव नहीं है सफाई नहीं होने से यह दलदल की तरह हो गया है|

शहर में और भी हैं मौत के गड्ढे
इस्लामाबाद में अकेला ऐसा नाला नहीं है जो मौत को दावत दे रहा हो इस प्रकार के कई नाले हैं| पालिका अफसर इस तरह सोते रहे तो भविष्य में भी ऐसे हादसे होते रहेंगे मौत के बाद जागे पालिका अफसर हादसे के बाद पालिका अफसरों की नींद खुली है| अब नाले के चारों तरफ रेलिंग लगाने की बात कही जा रही है| पालिका अफसरों का कहना है कि नाले के आसपास स्थायी अतिक्रमण के कारण यहां काफी मुश्किल से सफाई हो पाती है| आगामी बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पास कराके नाले के चारों तरफ रेलिंग लगाई जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों| यह पहले सिंचाई विभाग का बम्बा था, जो बाद में नाले में तब्दील हो गया नाले के आसपास लोगों ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसके कारण नाले की सफाई संभव नही है हालांकि नाले के चारों तरफ रेलिंग लगाई जाएगी एके सिंह, ईओ, नगर पालिका नाले में गिरकर इस्लामाबाद निवासी फैसल(9) की मौत हो गई शव को परिजनों को सौंप दिया गया है तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी |

संवाददाता – आदेश कुमार

LIVE TV