साउथ इंडियन खाने का स्वाद बढ़ा देती है नारियल की टेस्टी चटनी, जानें इसे बनाने की रेसिपी

साउथ इंडियन खाना जैसे डोसा, इडली, उतपम के साथ अगर नारियल की चटनी न हो, तो साउथ इंडियन खाने का स्वाद फीका है. आखिर क्यों किसी स्वाद को फीका पड़ने दें, चलिए सीखते हैं नारियल की चटनी बनाना.

साउथ इंडियन खाने का स्वाद बढ़ा देती है नारियल की टेस्टी चटनी, जानें इसे बनाने की रेसिपी

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 – 4
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज

हुआ खुलासा , दो बार भारत आया श्रीलंका का आत्मघाती हमलावर…

आवश्यक सामग्री

  • आधा कप नारियल के टुकड़े
  • मूंगफली आधा क
  • स्वादानुसार नमक
  • एक से दो हरी मिर्च
  • कटा हुआ हरा धनिया
  • सरसों या राई आधी छोटी चम्मच
  • सूखी साबुत लाल मिर्क
  • री पत्ते 4 से 6
  • तड़के के लिए घी

वास्तु का संतान सुख से है गहरा जुड़ाव, जानें इसे दूर करने के उपाय

विधि

– मीडियम आंच में एक कढ़ाई में आधा छोटी चम्मच घी डालकर गरम करें.
– घी के गरम होने के बाद मूगफली डालकर 6 से 7 मिनट तक भून लें और आंच बंद कर दें.
– अब मिक्सर में भुनी मूंगफली, हरा धनिया, हरी मिर्च, नारियल के टुकड़े और पानी डालकर पीस लें.
– चटनी को एक कटोरी में निकालकरनामक मिलाएं.
– तड़के के लिए मीडियम आंच में एक पैन में घी गरम करें.
– घी के गरम होते ही सरसों या राई डालें.
– राई के चटकते ही साबुत लाल मिर्च, करी पत्ते डालकर कुछ देर भूनें.
– अब नारियल-मूंगफली के पेस्ट को तड़के में डाल दें.
– तैयार है नारियल की चटनी. पसंदीदा साउथ इंडियन डिश के साथ खाएं और खिलाएं.

https://www.youtube.com/watch?v=S-YESC5s__A
LIVE TV