कलेक्ट्रेट में डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र किया दाखिल

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए यहां अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने करीब आठ किलोमीटर लंबा रोड शो करके अपनी ताकत दिखाई। डिंपल के साथ सपा और बसपा के बड़े नेता मौजूद थे।

कलेक्ट्रेट में डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र किया दाखिल

नामांकन के दौरान उनके साथ कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन व सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी थे।

नामांकन के पहले उन्होंने गठबंधन के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट में डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दाखिल कराया।

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा इस विधि-विधान के अनुसार करने से होती है सभी मनोकामनाएं पूरी

नामांकन करने की प्रक्रिया सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल ने की। साथ आए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने अधिवक्ता की भूमिका निभाई, जबकि राज्यसभा सांसद जया बच्चन बैठी रहीं। घंटों प्रपत्र भरने और हस्ताक्षर करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार को पत्र सौंपा। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सैलेश कुमार रहे।

नामांकन के बाद डिंपल ने कहा, “सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा। भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए और अब ध्यान हटाने के लिए वह सुरक्षा बलों का इस्तेमाल कर रही है। यह एक असफल सरकार है।”

लोकसभा चुनाव 2019 : जानिए सातों चरण का शेड्यूल कब कहां पड़ेंगे वोट

गौरतलब है कि डिंपल को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की उम्मीदवार हैं। कन्नौज संसदीय सीट पर डिंपल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुब्रत पाठक से होगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी डिंपल और सुब्रत पाठक आमने-सामने थे, जिसमें जीत डिंपल की हुई थी।

LIVE TV