नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ पर कानपुर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, हादसों से नहीं ले रही सबक

Report- Rahul Katiyar/Kanpur

उत्तर प्रदेश में नही थम रही अपराधों पर लगाम, हैदराबाद में dr प्रियंका की हत्या के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस सबक नही ले रही है। पीड़ित परिवार पिछ्ले 9 दिनो से थाने के चक्कर लगा लगा कर थक गया है. वही कानपुर रेंज के ig और adg  के पास भी पीड़ित परिवार चक्कर लगा रहा लेकिन सुनवाई के नाम पर लीपापोती हो रही है.

छेड़छाड़

दरअसल मामला  उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के बदुआ पुर गावँ का मामला है जहाँ एक नाबालिक लड्की के साथ उसके स्कूल में पढ़ाने वाले शाहवेज आलम ने ही बेरहमी से छेडछाड की  इतना ही नही उसके नाजुक अंगो को भी छुआ,जब वह चिल्लाई तब छात्रा की सहेली कमरे के अन्दर गई तब उस नर पिशाच शहवेज आलम ने छोड़ा.

छात्रा ने जब अपनी पीडा अपने परिवार जनों को सुनाई तो उनके आंखों से आंशुओ की धार निकल पड़ी और पहुंच गये नजदीकी पनकी थाने लेकिन वहाँ बैठा थानेदार हुक्मरान बनकर बैठा रहा और उसकी बात सुनी जिसके बाद पीड़ित परिवार को लगा की शायद अब न्याय मिलेगा

गंभीर बीमारियों के टीकाकरण पर शुरू हुआ काम, मिशन इंद्रधनुष पार्ट-2 का हुआ शुभारंभ

लेकिन पनकी पुलिस ने अपराधी शावेज आलम को पकड तो लिया लेकिन एक दिन बाद उससे छोड़ दिया. वहीं परिवार रोज अपनी बात रखने थाने के चक्कर लगा लगा कर थक गया. तो परिवार कानपुर रेंज के आई जी मोहित अग्रवाल व ए डी जी के पास अपनी शिकायत को लेकर गया तो वहाँ भी खाना पूर्ति ही हुई.

LIVE TV