नाना ने कश्मीरी यूथ को दिया बड़ा मैसेज, मोदी के फैसले का स्वागत

नाना ने कश्मीरी यूथ जम्मू : बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोट बैन के फैसले को सलाम किया है. वहीं हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले नाना पाटेकर ने भी मोदी के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने भारतीय सेना की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ मोदी जी ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. नाना ने कश्मीरी यूथ को भी मैसेज दिया.

नाना जम्मू में बीएसएफ जवानों से मिलने पहुंचे थे.

नाना ने सबसे पहले तीन बार धरती को सिर झुकाकर नमस्कार किया.

उन्होंने कहा, ‘यह धरती मेरे लिए बहुत ही वंदनीय और पूजनीय है, जहां हमारे देश के बहादुर जवान अपने परिवारों की परवाह किए बिना दिन-रात सर्दी, गर्मी और बारिश में हमारी रक्षा कर रहे है. सिर्फ रक्षा ही नहीं बल्कि भारत की सीमा पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे है. सीमा पर तैनात जवान ही हमारे असली हीरो है.’

नाना ने कश्मीरी यूथ को दी राय

उसी दौरान उन्होंने इस बारे में अपनी राय दी. हम सभी को परेशानी होगी. लेकिन हम देश के लिए इसे झेल सकते हैं.

उसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी ने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला है तो क्या हम 10-20 दिन की परेशानी नहीं उठा सकते.

कश्मीरी युवाओं से नाना ने कहा कि भारत को अपना देश समझना चाहिए. उनसे मुख्यधारा में शामिल होने की दरखास्त की. इसके बाद सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी. नाना ने शहीद गुरनाम सिंह के परिवार से भी मिले.

 

LIVE TV