टी.आर. जेलियांग ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

नागालैंड के 19वें मुख्यमंत्रीकोहिमा। नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक टी.आर. जेलियांग को बुधवार को नागालैंड के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। सदन में बहुमत सिद्ध करने में नाकाम रहने पर शुरहोजेली सरकार को राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने बर्खास्त कर दिया और इसके कुछ घंटों बाद जेलियांग ने शपथ ली।

कोर्ट का नया फरमान, 10 साल की रेप पीड़िता नहीं करा सकती गर्भपात

राज्यपाल आचार्य ने कोहिमा में राजभवन में एक समारोह में जेलियांग (65) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उन्हें 22 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. उन्हें बीजेपी का समर्थन मिला है.

छिड़ सकती है भारत-चीन के बीच जंग, ड्रैगन ने बॉर्डर पर मंगाया हजारों टन हथियार

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सदन में बहुमत सिद्ध करने के बाद अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों की घोषणा करेंगे।

LIVE TV