CAA पर हिंसा की आशंका के चलते UP के 15 शहरों में बंद हुई इंटरनेट सेवा

बीते दिनों पास हुए नागरिकता संसोधन कानून के विरोध की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने यूपी के करीब 15 शहरों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है.

15 शहरों में बंद हुई इंटरनेट सेवा

यूपी के 15 शहरों में इंटरनेट बंद-

बीते दिनों NRC-CAA के विरोध को लेकर देश में भड़की हिंसा की आग है कि बुझने का नाम नहीं ले रही है. लिहाजा केंद्र और राज्य सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर यूपी के करीब 15 शहरों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. राजधानी लखनऊ में इंटरनेट के साथ साथ SMS सेवा को भी बंद कर दिया है.

CAA-NRC पर विवाद के बाद जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाने की तैयारी में मोदी सरकार

पूरे यूपी को सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिन शहरों में इंटरनेट ठप किया गया है, उनमें सहारनपुर, बुलंदशहर, आगरा, बिजनौर, गाजियाबाद, देवबंद, मथुरा, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, कानपुर, अलीगढ़, सीतापुर और लखनऊ शामिल हैं.

वहीं दूसरी ओर, आज JMC ने दिल्‍ली में यूपी भवन के घेराव का आह्वान किया है.  आज असदुद़्दीन ओवैसी निजामाबाद में NRC-CAA के  विरोध में प्रदर्शन में शामिल होंगे.

LIVE TV