नागरिकता कानून को लेकर भदोही में पथराव, लाठीचार्ज के बाद फोर्स तैनात

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी

भदोही – नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को अपराह्न जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकाले एक समुदाय के लोग पुलिस द्वारा जुलूस रोके जाने पर उग्र हो गये। इस दौरान पथराव पर उतारू भीड़ पर पुलिस ने लाठियां भाजी और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच हुए उपद्रव और पथराव की घटना में एक दर्जन से अधिक बाइके क्षतिग्रस्त हो गई।

हालांकि मौक पर मौजूद डीएम और एसपी ने स्थिति पर काबू पा लिया। एहतियात के तौर पर भदोही नगर में भारी तादात में फोर्स तैनात कर दी गयी है।

नागरिकता कानून संशोधन बिल को लेकर जहां प्रदेश में माहौल गर्म है, वही कालीन नगरी भदोही भी इससे अछूती नहीं रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में जुटे एक समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर एनआरसी का विरोध करना शुरू कर दिया।

जुलूस जब स्टेशन रोड के समीप पहुंचा तो मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए जुलूस को रोक दिया। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई । भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद मौजूद वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां भाज कर उपद्रवियों को खदेड़ा, लेकिन उपद्रवी पथराव करते रहे।

कपकपाती ठंड में आम जनमानस का जीना मुश्किल, नगर निगम बना मूकदर्शक

इस बीच अनियंत्रित हुई भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काजीपुर इलाके में उपद्रव पर आमादा भीड़ पर काबू पाया जा सका। भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसमें शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई का भी संकेत एसपी ने दिया है।

LIVE TV