नागरिकता कानूनः प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे चंद्रशेखर आजाद, लगाया जा रहा ये अनुमान

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। जिसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियां भी अपना लाभ देखते हुए इस प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं। अब ये बात सामने आ रही है कि भीम आमी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जल्द ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लखनऊ स्थित क्लॉक टॉवर पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।

उनके वकील महमूद प्राचा ने कहा, “चंद्रशेखर जल्द ही प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने आएंगे। क्योंकि अब कोर्ट ने उनके किसी भी प्रकार के प्रदर्शन में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। वह यहां किसी भी दिन आ सकते हैं।”

प्राचा ने भीम आर्मी के अन्य नेताओं के साथ क्लॉक टॉवर पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और महिला प्रदर्शनकारियों से घंटेभर तक बात की।

उन्होंने कहा, “चंद्रशेखर के अनुसार, सीएए से न सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुस्लिमों को निकाला गया है, बल्कि मध्य पूर्व, यूरोप, अमेरिका और पूर्वी एशियाई देशों में रहने वाले हिंदुओं को भी बाहर रखा गया है।”

चंद्रशेखर के हवाले से उन्होंने कहा, “यह कानून चुनिंदा लोगों के लिए है और इसे दया के आधार पर नहीं बनाया गया है। अगर कोई हिंदू किसी अन्य देश में प्रताड़ित होता है तो सरकार क्या करेगी?”

प्राचा ने कहा कि चंद्र शेखर ने महिलाओं से लड़ाई जीतने के लिए साहसी बने रहने के लिए कहा है।

बलरामपुर में हर्षोल्लास से मना 71 वां गणतंत्र दिवस, गुब्बारे छोड़कर लोगों को दिया शांति का संदेश

उनके द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पिछले साल 19 दिसंबर को कथित रूप से मानवाधिकारों का उल्लंघन के आरोप के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज याचिका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 जनवरी को निश्चित की है।”

LIVE TV