आपके दिल, दिमाग और बॉडी में जहर घोल रही नेलपॉलिश

नाखूनों पर नेलपॉलिशअपने नाखूनों पर नेलपॉलिश लगाना और सजना संवरना हर महिला की पहली पसंद होता है. कई बार नेलपॉलिश आपके नाखूनों को खराब भी कर देती है. लेकिन क्या आपको पता है कि नेलपॉलिश आपके दिल, दिमाग और बॉडी को भी बेकार करती है? तो चलिए हम आपको बताते हैं नेलपॉलिश से होने वाले नुकसान.

नाखूनों पर नेलपॉलिश के नुकसान

  • शोध के अनुसार नेलपॉलिश में ट्रिफेन्यल फॉस्फेट नामक जहरीला पदार्थ पाया जाता है. लेकिन किसी भी नेलपॉलिश की बॉटल में इसका जिक्र नहीं होता है.
  • नेलपॉलिश में पाए जाने वाले जहरीले पदार्थ का असर सीधा आपके दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर होता है. इसकी वजह से आपका दिमाग कमजोर हो सकता है और रीढ़ की हड्डी भी कमजोर हो जाती है.
  • नेलपॉलिश में पाए जाने वाले केमिकल आपके पाचन तंत्र और तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करते हैं, जिसकी वजह से आपके शरीर का पूरा सिस्टम बिगड़ जाता है, इसलिए जरूरत से ज्यादा नेलपॉलिश का प्रयोग करने से बचें.
  • कई बार नेलपॉलिश में पाए जाने वाले केमिकल से एलर्जी हो जाती है, जैसे नेलपॉलिश लगाने के 8 से 10 घंटे के बाद आपके गले में सूजन और खराश जैसी समस्या भी हा सकती है. कई बार इसकी वजह से त्वचा में खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है.
  • नेलपॉलिश में पाए जाने वाले केमिकल और जहरीले पदार्थ कई बार कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का कारण भी हो सकते हैं.
  • नेलपॉलिश के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से आपके नाखून भी खराब हो जाते हैं. इससे नाखून पीले और कमजोर हो जाते हैं. नाखूनों की चमक चली जाती है.
LIVE TV